मालवीय चौक पर माला की चर्चा गेंदे का फूल यहां भी वहां भी
मालवीय चौक पर कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। की हम तो नेता जी को माला पहना आए। नेताजी इनके साथी हैं बोले तुमने अभी से माला पहना दी। पार्टी से चुनाव लडऩा क्या कम है। प्रत्याशी है तो शुभकामना के लिए माला तो पहनानी पड़ेगी तो कार्यकर्ता बोले एक नेताजी को और टिकट मिली है। जिनसे हम नाराज रहते हैं, पर हम भी माला पहनाएं हैं, हम यह सोचकर पहनाएं हैं, कि माला पहना दो चुनाव के चलते, चुनाव के बाद शायद हमें माला नसीब न हो। अब गेंदे के फू ल की माला की किस्मत ही ऐसी है। गेंदे की फू ल की कीमत हर जगह होती है। तो यह गेंदे की फूल की माला कौन किसको किस कारणों से पहना रहा है कौन जाने।
जो मंच मिले उस
पर चढ़ जाओ
राहुल गांधी का गुरुवार को रोड शो के दौरान मंच लगाए गए। मंच पर कांग्रेस नेताओं की इतनी भीड़ कि कुछ को वहां जगह ही नहीं मिली।जब एक विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता अन्य विधानसभा क्षेत्र के मंच पर दिखे तो प्रत्याशी और उनके चाहने वाले भी आंखें तरेरने लगे। अब उन्हें समझाया जा रहा है कि क्या करें जहां मंच मिला वहीं चढ़ गए,वैसे काम तो आपके लिए ही कर रहे हैं।