8 करोड़ से बनकर तैयार हुआ गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, अब कठौंदा तक नहीं लगेगी कचरा वाहनों की लाइन ..Garbage transfer station completed at a cost of 8 crores,


विधायक, महापौर ने फीता काटकर किया लोकार्पण
जबलपुर,यशभारत। रानीताल मुक्तिधाम के पास 8 करोड़ से बनकर तैयार हुए गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का गुरूवार को विधायक, महापौर द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। अब कचरा स्टेशन के बनने के बाद अब कठौंदा तक वाहनों की लंबी लाइनें नहीं लगेंगे और न ही जमीन पर कचरा वाहनों से कचरा गिरेगा। निगमायुक्त प्रीति यादव ने यशभारत को बताया कि ये गार्वेज ट्रांसफर स्टेशन फुली मेक्नाइज्ड है जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार आएगा।
जानकारी के अनुसार पहले कचरा वाहनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से कचरा संग्रहित करके कठौंदा स्थित कचरा प्लांट तक ले जाया जाता था जिसमें कई बार देखा जाता है कि वाहनों से कचरा सड़कों पर भी गिरते हुए जाता था। लेकिन रानीताल मुक्तिधाम के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन के बनने के बाद ये परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही शहर की सड़कों में गंदगी फैलेगी।
ये रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,नगर निगम कमिश्रर प्रीति यादव, विधायक अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।