![30 साल की महिला से गैंगरेप -खेत में बदहवास पड़ी मिली पीड़िता 1 Gang rape of 30 year old woman - victim found unconscious in the fields](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2023/10/19.jpg)
अशोकनगर में 30 साल की महिला से गैंगरेप हुआ है। रविवार सुबह करीब 9 बजे वह म्यापुर गांव के पास पड़ी मिली। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सुखपुर हॉस्पिटल आई थी। यहां से लौटते वक्त चार लोग कार से आए और जबरन उठाकर ले गए। रातभर उससे गैंगरेप के बाद बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर चले गए।