स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने घर से किया मतदान

जबलपुर,यशभारत। दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों द्वारा विधानसभा चुनाव में घर से मतदान करने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचन्द चंद जैन से मतदान कराने आज सुबह मतदान दल उनके लार्डगंज स्थित निवास पहुंचा । जहां उन्होंने अपने बेटे की सहायता से मतदान किया । साथ ही इस मौके पर श्री जैन की धर्मपत्नी 91 वर्षीय ताराबाई जैन ने भी डाकमत पत्र से मतदान किया ।
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मतदान के शंखनाद के पहले चरण में करीब 600 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर पहुंचकर मतदान दल ने मतदान संपन्न करा दिया है। इस दौरान दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
10 नवंबर तक चलेगा कार्य
जानकारी के अनुसार फॉर्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने का कार्य मतदाल दलों द्वारा किया गया था। दूसरे चरण में ये काम और आगे बढ़ेगा। जो कि 10 नवंबर तक चलेगा। वहीं मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं । मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है ।
1 हजार 891 मतदाता करेंगे घर से मतदान जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1 हजार 891 हैं जिन्होनें घर से मतदान करने की सहमति जिला निर्वाचन कार्यालय को दी है।