जालसाज ने खुद को भेल का एचआर मैनेजर बनाकर तीन युवकों को ठगा -नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठी रकम, धोखाधड़ी का केस दर्ज

जालसाज ने खुद को भेल का एचआर मैनेजर बनाकर तीन युवकों को ठगा
-नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठी रकम, धोखाधड़ी का केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। मिसरोद इलाके में एक शातिर जालसाज ने खुद को भेल(बीएचईएल) का एचआर मैनेजर बनाकर तीन युवकों को अपना शिकार बना लिया। आरोपी ने उन्हें भेल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4.55 लाख रूपए ऐंठ लिए। ठगी का पता चलने पर पीडि़त युवकों ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई राजकुमार गुप्ता ने बताया कि टीटी नगर निवासी अभिषेक परोहा पुत्र अरूण परोहा (28) प्रायवेट नौकरी करता है। फरवरी में रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अभिषेक की मुलाकात जोनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज मिश्रा से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी मनोज मिश्रा ने खुद को भेल (बीएचईएल ) में एचआर मैनेजर है और वह उसकी भेल में नौकरी लगवा सकता है। जालसाज की बातों में आकर अभिषेक ने अपने भाई शुभम और दोस्त अजस सिंह चौहान के साथ भेल में नौकरी करने के लिए मनोज मिश्रा के सामने इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद मनोज मिश्रा ने उन्हें नौकरी की बात करने के लिए मिसरोद स्थित डीमार्ट के सामने इंडियन कॉफी हाउस बुलाया। जहां पर उनकी मुलाकात हुई और मनोज मिश्रा ने तीनों को भेल में नौकरी का वादा किया। इस दौरान तीनों लोगों ने आरोपी मनोज मिश्रा को ऑनलाइन 2.30 लाख रुपए दिए। इसके बाद नकदी 2.25 लाख रुपए दिए। इस तरह आरोपी मनोज मिश्रा ने नौकरी के नाम पर तीनों युवकों से 4.55 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी कुछ दिन तक तो फोन संपर्क में रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इससे परेशान होकर अभिषेक परोहा ने थाना पुलिस को लिखित में शिकायत कर दी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी मनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।