सागर जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 2 दर्जन घायल
सागर, यशभारत। सागर जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 04 लोगों की मृत्यु हो गई है। पहली दुर्घटना गढ़ाकोटा में हुई, जिसमें दोपहिया वाहन पर सवार दंपती की मृत्यु हो गई है। जबकि दूसरी दुर्घटना सागर सिलवानी हाईवे पर हुई, जिसमें 02 लोगों की मृत्यु सहित करीब 02 दर्जन लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे, उन्होंने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना।
डंपर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा
गढ़ाकोटा की घटना में श्री पारसनाथ जैन मंदिर पटेरिया जी के दर्शन करने जा रहे एक जैन दंपती को सामने से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी, इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। मृतक संजय उर्फ पप्पू मोदी 49 वर्ष और उनकी पत्नी श्रीमती संजना जैन 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे।
इधर आमने-सामने से टकराए बस और डंपर
वहीं सागर जिले के सागर -सिलवानी स्टेट हाईवे के जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम यात्री बस और डंपर में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार 02 यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में मृतक संतोष नाथ ग्राम झिला थाना राहतगढ़ और रामा पटेल उम्र 70 ग्राम गेहूं रास खुर्द जैसीनगर के है। बस भोपाल, सिलवानी, सुल्तानगंज, जेसीनगर होती हुई बिलहरा जा रही थी।