जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सूने घरोँ को निशाना बनाने वाले चार शातिर चोर पुलिस के हथ्थै चढे लाखों के जेवरात और नगदी बरामद विजयनगर की तीन और, गोराबाजार की एक चोरी का खुलासा

जबलपुर यश भारत। क्राइम ब्रांच एवं विजय नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गये चोरों की कब्जे से हीरा सोना चांदी के जेवरात बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 25 लख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा चार हजार रुपए नगद एक एक्सेस गाड़ी भी बरामद की है। उक्त जानकारी कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई। बताया गया कि
थाना विजय नगर में 3 जुलाई को राकेश खरे उम्र 66 वर्ष निवासी अग्रसेन वार्ड विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपनी पत्नी शशि खरे के साथ घर में ताला लगाकर दिनांक 26 जून को भोपाल गया था व अपने घर की देख रेख हेतु अपने साढू भाई को बता कर गया था। लेकिन 3 जुलाई को जब वह वापसआया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 337/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य घटना में

थाना विजय नगर में 30 जून को शुभम ठाकुर निवासी कचंन विहार विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर 28 जून को सिवनी गया था। और 30 जून को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था, कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध क्रमांक 328/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की तीसरी घटना भी विजय नगर थाना क्षेत्र में सामने आई थी।

1 जुलाई को प्रहलाद पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर 29 जून को गांव धुरौव गया था। 1 जुलाई को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था, कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 10.000 रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध क्रमांक 329/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान तलाश पतासाजी के संदेहियो एवं क्षेत्र के निगरानी बदमाशो से लगातार पूछताछ की गयी एवं मुखबिरों को लगाया गया तथा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित संदेहियों की पहचान की गई जो शातिर अपराधी होना पाये गये तथा ज्ञात हुआ कि चोरों चोरी करने बाद में अक्सर शहर छोड़ देते है।
पतासाजी के दौरान दिनांक 13. जुलाई को संदेहियों के महाराष्ट्र में होने की सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच एवं विजय नगर की टीम सिवनी व महाराष्ट्र भेजी गयी जहॉ से संदेहियों के वापस जबलपुर आ जाने की जानकारी मिली।
दौरान तलाश के जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही पीएनटी कालोनी के पास खण्डहर में छुपे हुए हैं तथा चुराये हुये जेवर बेचने की फिराक में हैं सूचना की तस्दीक हेतु पीएनटी कालोनी विजय नगर में दबिश देते हुये संदेहियों की तलाश की गई 4 संदेही पीएनटी कालोनी के खण्डहर में मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः विकास ऊर्फ विक्की रजक निवासी ग्रीन सिटी पानी की टंकी के पास थाना माढ़ोताल, महेंद्र ऊर्फ पिलई ऊर्फ राहुल पटेल निवासी पावर हाऊस के पास संजय नगर थाना अधारताल, दीपू ऊर्फ प्रदीप विश्वकर्मा निवासी राजीव नगर हनुमान मंदिर के पास चेरीताल, जितेंद्र ऊर्फ जित्तू निवासी बढ़ई मोहल्ला फूटाताल थाना बेलबाग बताये जिनसे सघन पूछताछ करने पर चारों ने मिलकर विजयनगर क्षेत्र में 03 चोरी की घटनाएँ एवं थाना गोराबाजार में 01 चोरी की घटना घटित करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ सामान पीएण्डटी कालोनी विजयनगर के खण्डरनुमा क्वाटर एवं अपने घर में छिपाकर रखना तथा चुराये हुये नगदी रूपये खर्च कर देना बताया।
आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ डायमण्ड का 1 हार, 1 पैंडिल, सोने के 2 हार, 4 कंगन, 13 अंगूठी, 4 लाकेट, 11 टाप्स, 3 सिक्के, 5 लौंग, 1 मोतीहार, चांदी की 2 जोड पायल, 3 जोड बिछिया, कंगन, चूडी अंगूठी आदि कीमती लगभग 25 लाख रूपये के चुराये हुये रूपयों में से शेष बचे नगद 4000 रूपये एवं फॅारेन करेन्सी अमेरिकन डॉलर, रियाल, दिरहम के 10 नोट, 2 सूटकेस, 2 बैग तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड डब्ल्यू 1242 जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पकडे़ गये आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है जो पूर्व में भी जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के साथ साथ मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि की घटनायें घटित कर चुके है आरोपी प्रदीप उर्फ दीपू विश्वकर्मा के विरूद्ध 19 अपराध, विकास रजक उर्फ विक्की के विरूद्ध 6 अपराध, महेन्द्र पटेल उर्फ राहुल के विरूद्ध 1 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सुधीर उमरे, प्रकाश चंद, वीरेन्द्र सिंह चौहान, मनीष बैरागी, सुरेश दुबे, सतीष तिवारी, प्रमोद शर्मा, आरक्षक आदित्य, विक्रम, रूपेश, विनीत, संतोष, दिलीप, सत्यम पटेल, सुदीप ठाकुर, ओम उपाध्याय महिला आरक्षक . पूजा मेहरा तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धंनजय सिंह, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोंलकी, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्य सेन, राजेश मिश्रा आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button