Fortuner का बाप दमदार एसयूवी के साथ हुआ लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में जाने पूरी बात

Fortuner का बाप दमदार एसयूवी के साथ हुआ लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में जाने पूरी बात जी हाँ, टोयोटा Fortuner से बड़ी गाड़ी होने जा रही है लॉन्च भारत देश के बाजार में कारों की डिमांड काफी बढ़ते ही जा रही है। लोगो अलग अलग गाड़ियों को चलने का शौकीन हो चूका है। यही कारण है की स्कोडा ने अपनी एक बेहद ही दमदार एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको मजबूत इंजन भी दिया जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में….
Fortuner का बाप दमदार एसयूवी के साथ हुआ लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में जाने पूरी बात

यह भीं पढ़िए :- युवा के दिलों पर राज करने तथा मार्केट में भौकाल मचाने आ गयी है Yamaha RX 100, जानिए लल्लनटॉप फीचर्स की जानकारी
स्कोडा कोदियाक (Skoda Kodiaq) SUV के नए फीचर्स
आइये हम आपको इसके टॉप फेटरर्स के बारे में बताते है। इसमें रियर स्पॉयलर को एक्स्ट्रा फिरलेट के साथ ट्वीक किया गया है । वही रियर सीट को पहले से ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है। इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम में Apple Carplay के साथ Android Auto Play का सपोर्ट मिलता है। स्थ ही इस गाड़ी की खासियत है की इसमें लोअर वैरीअंट में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं हाई वैरीअंट में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें कैप्टन 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम ऑफर दिया है। ये आपको और दूसरी गाड़ियों में देखने नहीं मिलेगा।
स्कोडा कोदियाक (Skoda Kodiaq) SUV का मजबूत इंजन

स्कोडा कोदियाक में आपको पहले वाला ही 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर किया गया है। यह इंजन अब पहले के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होने वाला है। हालांकि इसमें आपको वही 190 बीएचपी का पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस इंजन को 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 7.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
स्कोडा कोदियाक (Skoda Kodiaq) SUV की जाने कीमत
आपको बता दे की इस वैरियंट में आपको अलग अलग कीमत के बारे में बताने जा रहे है। भारत में इसके 3 ट्रिमपेश किये गए है। कंपनी ने अलग अलग कीमती के साथ Skoda Kodiaq Style की कीमत 37.99 लाख, Skoda Kodiaq Sportline की कीमत 39,39 लाख और Skoda Kodiaq L&K की कीमत 41.39 लाख है।
यह भी पढ़े :-
टोयोटा कार को खरीदने का सपना रहा अधूरा ,कंपनी ने बढ़ा दिए इतने रुपए, जाने क्या होगी अब कीमत
Fortuner का बाप दमदार एसयूवी के साथ हुआ लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में जाने पूरी बात