बिहार में सोमवार को सरकार का फ्लोर टेस्ट, विधायकों की हो रही बाड़ेबंदी

पटना, एजेंसी। बिहार में एनडीए की सरकार को सोमवार को बहुमत साबित करना है। इससे पहले बिहार में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। बीजेपी की ओर से गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल रखी है। इसके लिए गया में हो रही बीजेपी विधायकों की कार्यशाला को शाह ने वर्चुअली संबोधित भी किया। दूसरी ओर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना रवाना हो चुके हैं, वहीं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े गया में विधायकों के साथ मौजूद हैं।
हर पार्टी कर रही विधायकों की बाड़ेबंदी
विश्वास मत हासिल किए जाने से पहले पटना में आरजेडी ने काफी होर्डिंग्स लगवाए हैं जिनमें बिहार के लिए तेजस्वी जरूरी है के स्लोगन लिखे हुए हैं। दूसरी तरफ विधायक न टूटें इसके लिए आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और भाजपा ने बाड़ेबंदी की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और राबड़ी देवी तेजस्वी यादव पहुंचे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को शनिवार 10 फरवरी को अपने आवास पर ठहराया हुआ है तो वहीं बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग के बहाने बोधगया ले गई है।
लंच पर नहीं पहुंचे जेडीयू के 5 विधायक
इधर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक मंत्री श्रवण कुमार के घर पर आयोजित लंच में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कांग्रेस के विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए आज दोपहर 3 बजे हैदराबाद से पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे।