
सिहोरा में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक की मौत
खितौला थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली
जबलपुर, यश भारत। सिहोरा के खितौला क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही चिंटू ठाकुर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर अपडेट की जा रही है…







