Vande Bharat train में लगी आग, फिर एक हादसे से गुजरा देश सुरक्षित ट्रेन में भी होने लगी ऐसी घटना, यात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित
Vande Bharat train में लगी आग, फिर एक हादसे से गुजरा देश सुरक्षित ट्रेन में भी होने लगी ऐसी घटना, यात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित जी हाँ, फिर एक बार ऐसा हादसा देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में सोमवार सुबह आग लग गई। इसमें कोई रेलवे स्टेशन से ही पहले रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित निकले गए है।
Vande Bharat train में लगी आग, फिर एक हादसे से गुजरा देश सुरक्षित ट्रेन में भी होने लगी ऐसी घटना, यात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित
वंदे भारत ट्रेन 20171 सोमवार सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति (RKMP) से रवाना हुई। कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन से धुआं उठता देखा गया, फिर गार्ड को इनफार्मेशन किया गया। इसके फलस्वरूप, लोको पायलट ने बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन खड़ी कर गयी थी।
आग पर पाया गया नियंत्रण
आपको बता दे की आग पर पूरा नियंत्रण किया गया था। फायर ब्रिगेड को पहले ही सूचना दे दी गई थी और टीम ने सुबह 7.58 बजे आग को बुझा दिया गया था। आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी। इसके बाद कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया गया और C-14 की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद करा दी गयी थी। इसके पैसेंजर्स को C-2 में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 10.19 पर रवाना किया गया।
Vande Bharat train में लगी आग, फिर एक हादसे से गुजरा देश सुरक्षित ट्रेन में भी होने लगी ऐसी घटना, यात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित
साथ ही इस ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स और नेता भी सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा दिया था। सवा तीन घंटे आग बुझाने और सुरक्षा जांच के कारण ट्रेन में देरी हुई,
READ also :-
Ujjawala Yojana Benefits 2023 उज्जवला योजना के तहत अब मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन के साथ 1600 रु, कहाँ करना पड़ेगा ऑनलाइन यहाँ पर पढ़े
Vande Bharat train में लगी आग, फिर एक हादसे से गुजरा देश सुरक्षित ट्रेन में भी होने लगी ऐसी घटना, यात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित