24 घंटे में दो बार लगी आग, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी के घर में 40 लाख रुपए का नुकसान

24 घंटे में दो बार लगी आग, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी के घर में 40 लाख रुपए का नुकसान
भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र स्थित बागमुगालिया एक्सटेंशन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर में 24 घंटे के भीतर दो बार आग लग गई। यह दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश मलिक के डुप्लेक्स मकान में हुआ, जिससे करीब 40 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है।
पहली बार गुरुवार रात लगी आग
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे उनके मकान की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में आग लग गई थी। तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पा लिया गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इलेक्ट्रीशियन को बुलाया, फिर लगी दूसरी बार आग
अगले दिन शुक्रवार को श्री मलिक ने एक इलेक्ट्रीशियन बुलाया और पूरे घर की बिजली लाइन की जांच करवाई। इलेक्ट्रीशियन ने सुरक्षा को देखते हुए बिजली की पूरी वायरिंग बदलने की सलाह दी। इसके बाद वे जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार चले गए।
इसी दौरान फिर लगी आग, बहू ने बाहर निकलकर बचाई जान
राजेश मलिक के घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही मकान के निचले हिस्से में फिर से आग लग गई। घर पर मौजूद उनकी बहू ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग पूरे मकान में फैल चुकी थी।
फायर ब्रिगेड की देरी से नुकसान और बढ़ा
बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए शुरू में एक ही फायर वाहन पहुँचा था, जिसका पानी जल्द ही खत्म हो गया। इसके बाद दूसरे वाहन के आने में करीब आधा घंटा लग गया। इसी देरी के कारण आग और भी ज्यादा फैल गई और घर का लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया।
राजेश मलिक ने जताई चिंता
सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी राजेश मलिक ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह एक तकनीकी चूक और सिस्टम की सुस्ती का नतीजा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सहायता की मांग की है।