निर्धारित दर से महंगी खाद बेचने पर FIR, गोसलपुर थाने में खाद विक्रेता पर कृषि विभाग ने दर्ज कराया मामला
जबलपुर, यश भारत । खाद की कमी को लेकर तो पूरे जिले में किसान परेशान है। वही आए दिन नकली खाद और कीटनाशक के मामले भी सामने आ रहे हैं। वही खाद की कमी का फायदा उठाते हुए व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक पर किसानों को खाद बेच रहे हैं जिसको It’s गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इसी मामले में एक FIR दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक ग्रेट इंडिया कृषि केन्द्र गोसलपुर का अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल एवं जे.एस. राठौर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में प्रतिष्ठान में संधारित अभिलेखों की जांच की गई मूल्य सूची प्रदर्शित पाई गई स्टाक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया प्रतिष्ठान में उपलब्ध कैश मेमो के अवलोकन में पाया गया कि मेसर्स आजाद पटेल द्वारा बिल कंमाक 902 दिनांक 09.09.2024 को बिल काटा गया है जिसमें कृषक को 300 रूपये प्रति बोरी यूरिया जो शासन के निर्धारित दर से अधिक मे विक्रय किया गया इसी प्रकार कुल 11 कृषकों को 128 बोरी यूरिया अधिक दर पर विक्रय करना पाया गया एवं डी० ए० पी० 12 कृषकों को 119 बोरी अधिक दर पर रूपये 1400 एवं 1450,1480 रूपय प्रति बोरी विक्रय करना पाया गया। कैश मेमो में अंतिम बिल कंमाक 929 दिनांक 18.11.2024 को काटा गया है प्रतिष्ठान में भौतिक रूप से यूरिया 4.9.50 टन एवं डी०ए०पी० 0.9.50 टन पाया गया अनियमितता पाये जाने पर ग्रेट इंडिया कृषि केन्द्र गोसलपुर के प्रोपराइटर आजाद पटेल द्वारा अधिक मूल्य पर यूरिया एवं डी०ए०पी० विकय करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3(1) (3) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7(3) के अंतर्गत गोसलपुर थाने मे FIR दर्ज कराई गई।