जबलपुरमध्य प्रदेश
रंजिशन घर में घुसकर मारपीट : 4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के न्यू कंचनपुर कॉलोनी में घर में घुसकर युवक से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। चारों आरेापियों ने एकराय होकर युवक से पहले तो जमकर गालीलगौच की और फिर युवक ने विरोध किया तो चारों ने जमकर मारपीट कर फरार हो गए।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक उर्फ अविचल शर्मा 20 वर्ष ने बताया कि वह न्यू कंचनपुर का निवासी है। आपसी रंजिश के चलते आरोपी बब्बन, सोनू बिरहा और उसके दो साथियों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।