जबलपुरमध्य प्रदेश

पाटन में नसबंदी ऑपरेशन के बाद पूर्व महिला पार्षद की मौत, नाराज परिजनों ने मुख्य सड़क पर किया चक्काजाम

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान 33 वर्षीय महिला की अचानक ही तबीयत बिगड़ी। आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से ही यह घटना हुई है। दरअसल मृतका पाटन के गुरु मोहल्ला वार्ड की पूर्व पार्षद भी थी। मंगलवार को परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
यह बोले प्रभारी सीएमएचओ
इस संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा का कहना था कि ऑपरेशन के पूर्व महिला एकदम फिट थी। संभवतः ऑपरेशन के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उसे मेडिकल रेफर किया गया। सीएमएचओ ने कहा कि फिलहाल मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे यह क्लियर हो सकेगा कि अचानक 33 वर्षीय महिला पार्षद की मौत किन कारणों से हुई।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button