सड़क हादसे में महिला अधिवक्ता की मौत, पति घायल गोरखपुर गुरद्वारे के पास हुआ हादसा
जबलपुर,यश भारत। कोर्ट से वापस अपने पति के साथ स्कूटी से लौट रहीं सरिता तिवारी नामक महिला अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उनके पति हनुमान प्रसाद तिवारी भी घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोरखपुर गुरद्वारा निवासी हनुमान प्रसाद तिवारी की पत्नी सरिता तिवारी उम्र 50 वर्ष पेशे से वकील है। बुधवार अपरान्ह हनुमान प्रसाद तिवारी अपनी स्कूटी से अपनी पत्नी सरिता को कोर्ट से घर लेकर आ रहे थे। जैसे वे घर के समीप गुरुद्वारे के पास पहुंचे, अचानक से उनकी गाड़ी स्लिप हो गई। जिससे दंपत्ति स्कूटी सहित गिर गये। जिससे सरिता तिवारी को सिर पर गंभीर चोट आई और उनके सिर से खून का फव्बारा फूट पड़ा और उनकी मोके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति हनुमान प्रसाद को हाथ पैर में चोटे आई है। आसपास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सरिता तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चर्चा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी ने टक्कर मारी है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।