जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बेखौफ लुटेरे, घर में घुस नगदी-जेवरात लूटे, पुलिस ने कहा- मामला अभी जांच में
यश भारत जबलपुर। कैंट थाना अंतर्गत पुल नं. 2 के पास टाइल्स लगाने वाले ने एक घर मेंं घुसकर लूटपाट कर दी। नगदी और जेवरात लूटकर ले गया। इस दौरान महिलाओं पर भी हमला किया। पीड़त पप्पू कनौजिया ने बताया कि उनकी भाभी उषा कनौजिया पुल नं. 2 के पास रहती है। जिनके घर में बीते पांच दिनों से टाइल्स लग रहे थे टाइल्स लगाने वाला अपने साथ एक हेल्पर लाता था। बीती रात टाइल्स लगाने वाला घर मेंंं घुस गया जैसे ही भाभी ने गेट खोला तो धमकाने लगा और नगदी जेवरात पूछने के बाद हमला कर 35 हजार रूपए नगदी और जेवरात लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच हो रही है मामला अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है