देश

Fastag KYC Process: 1 अप्रैल से पहले करा ले फास्टैग केवाईसी, नहीं तो होगी अब भारी परेशानी 

Spread the love

Fastag KYC Process: 1 अप्रैल से पहले करा ले फास्टैग केवाईसी, नहीं तो होगी अब भारी परेशानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि कि एनएचएआई के अनुसार बता दे की फास्टैग केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च ही रखी गई है। इसके बाद 1 अप्रैल से फास्टैग का केवाईसी न रहने की स्थिति में आपका व्हीकल बगैर फास्टैग का माना जाएगा। इसके एवज में दोगुना टोल टैक्स आपको भरना पड़ेगा आइये जानते है इसकी प्रोसेस के बारे में,,

Fastag KYC Process: 1 अप्रैल से पहले करा ले फास्टैग केवाईसी, नहीं तो होगी अब भारी परेशानी 

इस वेबसाइट पर जानकर करा ले केवाईसी

अआप्को बता दे की आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है इसके लिए आपको  https//fastag.ihmcl.com पर जाकर जरुरी प्रोसेस को जाना होगा। इसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से लॉगइन करे फिर बाद डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल ऑप्शन भी दिखेगा, इसको ओपन करना होगा,,

यह भी पढ़े :- नाम वापसी के निर्धारित समय तक 2 उम्मीद्वारों ने लिए नाम वापस: अब 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

इसके बाद माय प्रोफाइल ऑप्शन में केवाईसी सब-सेक्शन में विजिट करें। जहां पर जरुरी जानकारी जैसे की आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो को अपलोड करें। फिर आप इसकी सबमिट कर दें। इस प्रकार आपका फास्टैग केवाईसी पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़े :-बाईक आपस में भिड़ी, सड़क किनारे खड़े लोगों पर कार चढ़ी कुण्डम क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाएं, 5 घायल

Related Articles

Back to top button
Join WhatsApp Group!