धान खरीदी की समस्याओं को लेकर किसानों ने खोला मोर्चा, नुनसर गांव में सड़क किनारे बड़ी संख्या में किसान एकजुट

जबलपुर से पाटन मार्ग पर नुनसर गांव में सड़क किनारे बड़ी संख्या में किसान एकजुट हुए और अपनी मांगों को लेकर शंख बजाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.. किसानों का कहना है कि सेवा सहकारी समिति नुनसर क्षेत्र में डेढ़ लाख क्विंटल से अधिक धान की उपज होती है और सैकड़ों किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र में बेचने जाते हैं लेकिन जिस वेयरहाउस को प्रशासन ने खरीदी केंद्र बनाया है वहा जगह कम है एक बार में सिर्फ दो चार किसानों की धान की तुलाई ही वहां हो सकती है साथ ही वेयरहाउस की दूरी भी ज्यादा है.. किसानों का कहना है कि प्रशासन ऐसे वेयरहाउस का चयन करके खरीदी केंद्र बनाए जिसमें किसान आसानी और व्यवस्थित तरीके से अपने धान को खरीदी केंद्र में लेजाकर बेच सके.. धरने पर बैठे किसानों को समझाइश देने पाटन तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही किसी अन्य वेयरहाउस को सुनिश्चित कर खरीदी केंद्र बनाने की बात किसानों से कही लेकिन किसानों का कहना है कि प्रशासन तत्काल व्यवस्थित खरीदी केंद्र की व्यवस्था करे उसके बाद ही यह धरना प्रदर्शन वे समाप्त करेंगे।