मध्य प्रदेश
गोदाम से गायब हुई 8000 क्विंटल मूंग,मझौली के सीताराम वेयरहाउस का मामला
जबलपुर यश भारत। मझौली तहसील अंतर्गत आने वाले रानीताल गांव के सीताराम वेयरहाउस में एक गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार को प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोदाम से लगभग 8 हज़ार क्विंटल मूंग गायक पाई गई। एसडीएम सिहोरा धीरेंद्र सिंग ने बताया कि उक्त गोदाम में अमर लता एग्रीकल्चर कंपनी द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जा रही थी । रिकॉर्ड के अनुसार गोदाम में 40234 क्विंटल मूंग का उपार्जन दिखाया जा रहा था । जबकि भौतिक रूप से गोदाम में 32223 कुंटल मूंग ही जमा हुई है । जिसके बाद प्रशासन द्वारा गोदाम को जांच करके सील कर दिया गया है, और आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर जबलपुर को प्रेषित किया गया है। इस पूरे मामले में वेयरहाउस संचालक उपार्जन कंपनी और एमपीडब्ल्यूएलसी के ब्रांच मैनेजर की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। क्योंकि इन तीनों की संलिप्तता के बिना दस्तावेज तैयार नहीं हो सकते।