बैतूल में बच्चों के खेलते समय विस्फोट, 4 गंभीर रूप से झुलसे

बैतूल में बच्चों के खेलते समय विस्फोट, 4 गंभीर रूप से झुलसे
बैतूल (मध्य प्रदेश)। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर गांव में सोमवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां घर में अचानक हुए विस्फोट से चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्या हुआ था?
परिजनों के अनुसार, बच्चे घर के पिछले कमरे में खेल रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ। घटना में बबीता मनीष सरेआम (7), नीलम रमेश सरेआम (13), अंकिता आकाश सलमे (6) और अंकित सलमे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों के हाथ-पैर में गहरे जख्म हैं, जिनकी गहराई डेढ़ सेंटीमीटर तक बताई जा रही है।
बैटरी या डायनामाइट? अभी कन्फ्यूजन
परिजनों का दावा: घायल बच्चों के माता-पिता का कहना है कि बच्चे एक खराब बाइक बैटरी के साथ खेल रहे थे, जिसके फटने से यह हादसा हुआ।डॉक्टरों की आशंका: हालांकि, डॉक्टरों का मानना है कि बैटरी फटने से इतनी गंभीर चोटें नहीं आतीं। उन्होंने डायनामाइट या किसी अन्य विस्फोटक के फटने की संभावना जताई है।