वसंत कुंज एरिया में धमाका घर में भड़की आग में एक की मौत, 3 बुरी तरह झुलसे
नई दिल्ली, ईएमएस। राजधानी दिल्ली आज फिर धमाके से दहल गई। वसंत कुंज इलाके में एक घर में अचानक विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। हादसे में एक शख्स की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 3 लोग बुरी तरह झुलस गए और उन्हें बेहोश की हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक शख्स को डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। एक शख्स करीब 90 प्रतिशत झुलसने से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं 2 लोग बेहोशी की हालत में मिले थे।मिली जानकारी के अनुसार, धमाका मकान नंबर 88/9 शनि बाजार रोड, किशन गढ़, वसंत कुंज दिल्ली में हुआ। चौथी मंजिल पर एक कमरे में अचानक धमाका होते ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया और अंदर घुसे। घर के अंदर सन्नी (20), अनिता (40), आकाश मंडल (35), लक्ष्मी मंडल (45) जली हुई और बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में पहुंचाया गया।