जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बरेला बिजली पोल में हुआ ब्लास्ट
जबलपुर यश भारत। बरेला रोड में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विद्युत पोल में बड़ा ब्लास्ट हो गया। दरअसल विद्युत पोल से शरारत करते हुए किसी असामाजिक तत्व ने वायर के ऊपर लोहे की चेन डाल दी। जिसके चलते तेज धमाके की आवाज आई। इसे सुनकर राहगीरों की सांस थम गई तो वहीं विद्युत लाइन भी प्रभावित हुई। जानकारी अनुसार बरेला हिनोतिया मार्ग में करीब 12 से अधिक विद्युत पोल हैं जो रोड सटे हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल बरेला हिनोतिया मार्ग पर वायर टूट कर गिर जाने से दो युवकों को करंट लग गया था तो वहीं ग्राम परतला में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करते हुए विद्युत विभाग ने तत्काल बंद लाइन को चालू कराया।