सेंट अलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय सेमीनार का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विशेषज्ञों ने रखे विचार

जबलपुर, यशभारत। सेंट अलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गौर, महाविद्यालय जबलपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय प्रार्थना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संरक्षक डॉ फादर डेविस जॉर्ज प्रशासक फादर लियो डिसूजा एवं प्राचार्य डॉ. रेणु पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि डॉ कामेश सतीश पवार ( निदेशक यूएस ऑपरेशंस एडविन ग्रुप ऑप पब्लिकेशन) तथा मुख्य वक्ता डॉ. रविन जुगाडे (रसायन शास्त्र विभाग, आरटीएम नागपुर) का स्वागत सैंपलिंग एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा सेमिनार के महत्व को बताया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रश्मि जयसवाल द्वारा रोगिनार के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा शैक्षिक उत्थान और तकनीकी नवाचार एवं विज्ञान अनुसंधान विषय पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को स्वदेशी पोद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं- विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद का आयोजन किया गया, जिसमें वी एस.सी. बी. एड. डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दिलीय दिवस में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। डॉ. रश्मि जयसवाल (कार्यक्रम समन्वयक) एवं डॉ अराधना धनराज (सह समन्वयक) तथा अमन सिंह बैस (संगठन सचिव) रहे। श्रीमती पूजा शर्मा (विभागाध्यक्ष, विज्ञान शिक्षा विभाग) एवं विद्याभूषण मिश्रा की आध्य भूमिका रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अत में धन्यवाद प्रस्ताव अमन सिंह बैस द्वारा देकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।