आबकारी दस्ते की दविश , जमीन के अंदर गड़े प्लास्टिक डिब्बो में 1155 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद

जबलपुर यशभारत/
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज 3 जून 2023 को जबलपुर कलेक्टर निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन मेंं, कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में आबकारी वृत शाहपुरा दक्षिण (ब )के ग्राम समद पिपरिया बरगी थाना क्षेत्र में सुबह सुबह दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से 38 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं जमीन के अंदर गड़े ड्रमों तथा प्लास्टिक डिब्बो में 1155 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ।संबंधित आरोपियो पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क),(च) के तहत 07 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्व किये गये।
यह रहे उपस्थित
कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लाहौरिया, इंद्रजीत तिवारी,आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, रविन्द्र जैन आबकारी मुख्य, आरक्षक आबकारी आरक्षक एवं नगर सैनिक उपस्थित रहे।