मानस भवन-एमएलबी से हटाए गए अतिक्रमण
जबलपुर यशभारत। विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होते ही नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता एक्शन मोड पर आ गया है। अतिक्रमण दस्ते ने बिलहरी-तिलहरी में यातायात में बाधक ठेले-टपरे हटाए। यशभारत ने एमएलबी स्कूल के आसपास जमे अतिक्रमण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
वहीं तीन पत्ती, मानस भवन और एमएलबी स्कूल के समीप से लेफ्ट टर्न पर जमे अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई। सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि बुधवार को बिलहरी और तिलहरी क्षेत्र में 45 से अधिक ठेले-टपरे हटाए गए। इसके साथ ही दो ठेलों को जब्त भी किया गया। इसके बाद तीन पत्ती, मानस भवन और एमएलबी स्कूल के समीप से लेफ्ट टर्न से एक दर्जन से अधिक ठेले और टपरे हटाए गए। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी, ब्रजकिशोर तिवारी, इमरान खान, वीरेन्द्र मिश्रा और पवन शुक्ला शामिल थे। फ्लाईओवर में बाधक निर्माण तोड़े गए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दमोहनाका से दीनदयाल चैक की तरफ बन रहे फ्लाईओवर में बाधक निर्माण तोड़े। अतिक्रमण दस्ते ने यहाँ पर तीन मकानों का आंशिक हिस्सा तोड़ा।