जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश
बरगी क्षेत्र में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, कार अनियंत्रित होकर पलटी

बरगी क्षेत्र में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, कार अनियंत्रित होकर पलटी
जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भैयालाल धुर्वे के रूप में हुई है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक मोपेड सवार सड़क पर सामने से आ रही गाड़ी को देखकर घबरा गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त सड़क किनारे चल रहे भैयालाल धुर्वे कार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।