जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारीः जबलपुर में साले रोहित तिवारी के नाम से निवेश खंगाल रही ईडी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों और रिश्तेदारों व परिचितों के यहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। सुबह-सुबह ईडी की टीम ने शास्त्रीनगर ईडी के अधिकारी आज सुबह एक साथ तीनों शहरों में सौरभ के ठिकानों पर पहुंचे हैं। ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, रेड में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। मामले में 23 दिसंबर को ईडी की एंट्री हुई थी। ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। वहीं, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा समेत 5 लोगों को समन जारी किया है।

उधर, परिवहन विभाग में रहकर करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 6 बजे जब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित मकान नंबर 78 और ई-7ध्657 पर एक साथ कार्रवाई की थी, उसी दौरान गोल्ड और कैश से भरी कार कॉलोनी से निकली थी। लोकायुक्त का दावा है कि 78 नंबर मकान सौरभ शर्मा का आवास है और 657 नंबर मकान कार्यालय चलाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, ये कार ई-7 से ही निकली थी। छापों के बाद कार क्रमांक एमपी 04 बीए 0050 गुरुवार देर रात मेंडोरी में एक फार्म हाउस के अंदर मिली थी। यह सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की थी। जानकारी के मुताबिक, कार को प्यारे नाम का युवक चला रहा था। उसकी मोबाइल लोकेशन से पता चला है कि छापों के दौरान ये कार अरेरा कॉलोनी के ई-7 में थी । प्यारे फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है।

Untitled design 1

साले के नाम से निवेश खंगाल रही ईडी

जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम से करोड़ों का निवेश किया है। इसके अलावा दोस्त चेतन सिंह गौर और बहनोई रोहित तिवारी के नाम भी निवेश का पता चला है। ईडी की टीम इसकी पड़ताल में जुटी है।

जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है

जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम से करोड़ों का निवेश किया है। बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी की टीम प्रेस लिख कर गाड़ी में बैठक पहुंची उनके शास्त्री नगर स्थित आवास में ईडी के अधिकारी कार्यवाही कर रहे हैं। बिल्डर रोहित तिवारी का आलीशान बंगला मेडिकल कॉलेज के आगे शास्त्री नगर इलाके में बना है। वह आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार है उसकी गिनती शहर के बड़े बिल्डरों में होती है वह लक्ज़ीरियस लाइफ जीने का शौकीन है उसकी शहर के गढ़ा और चौकीताल इलाके में टाउनशिप है। कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ बिल्डर रोहित तिवारी का गठजोड़ है । सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर ष्टक्रक्कस्न तैनात की गई है। घर के सभी सदस्यों से ईडी पूछताछ कर रही है। सौरभ शर्मा का बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए इन्वेस्ट हुआ हैं सौरभ शर्मा के घर से हाल में कई किलो चांदी-सोना और करोड़ों रुपए पाया गया था। इसके अलावा दोस्त चेतन सिंह गौर और बहनोई रोहित तिवारी के नाम भी निवेश का पता चला है। ईडी की टीम इसकी पड़ताल में जुटी है। चेतन सिंह गौर ने 2012 में अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी। इसमें शरद जायसवाल डायरेक्टर और रोहित तिवारी एडिशनल डायरेक्टर बनाए गए हैं।

Untitled design 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button