जबलपुर के सिहोरा में भूकंप के झटके: घर से बाहर निकले लोग, तीव्रता 3.6 नापी गई

जबलपुर, यशभारत। देशभर में भूकंप के झटको का सिलसिला लगातार जारी है। आज रविवार को सुबह 11 बजे जबलपुर के कुछ क्षेत्रों के अलावा सिहोरा और उमरिया में झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6नापी गई। इसका इपी सेंटर 23 किलोमीटर की गहराई पर था।
सिहोरा में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग घरों में काम कर रहे थे तभी हल्के झटके महसूस किए गए, यह पता करने लोग घरों से बाहर निकले। सिहोरा निवासी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहे थे। तभी अचानक उन्हें बेड हिलने का एहसास हुआ, वह घर से तुरंत बाहर आ गए तो देखा कि बहुत से लोग अपने अपने घरों के बाहर खड़े हुए हैं।बताया जा रहा है कि पनागर में भी भूकंप महसूस किए गए हैं।
भूकंप में इस तरह करें बचाव
यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें.तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें. यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं. सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है।