मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

मध्यप्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप तीव्रता 3.8 रही। इसका केंद्र महाराष्ट्र का अमरावती रहा है। ये झटके रात 9 बजकर 57 मिनट पर लोगों को महसूस हुए जब अचानक कंपन हुआ। इसका असर करीब 30 सेकंड के आसपास तक रहा हैं।
कमजोर झटके ने लोगों में की दहशत पैदा
खंडवा में बुधवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। खंडवा कृषि कॉलेज में पदस्थ मौसम वैज्ञानिक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मात्र कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं जिसका केंद्र खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 66 किलोमीटर दूर अमरावती जिले में है। अभी तक कहीं भी किसी भी तरह की जान और माल की नानी की सूचना नहीं है। यह झटका भले ही कमजोर रहा, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
इन ग्रामीण क्षेत्रों में झटके किए गए महसूस
खण्डवा जिले के पंधाना में झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है।मौसम विशेषज्ञ के अनुसार भूकंप का केंद्र 66 किलोमीटर दूर एमपी और महाराष्ट्र की बार्डर पर रहा हैं। खंडवा के पंधाना के ग्राम कोहदड, बोरगांव, रुस्तमपुर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसलिए लगे भूकंप के झटके
मौसम विशेषज्ञ गुप्ता ने बताया कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा हुई है। इसके कारण जमीन में पानी के जमा होने और भीतर की परतों में बने एयर मूवमेंट ने इस भूकंप जैसी स्थिति को जन्म दिया। उन्होंने इसे “मध्यम गति का भू-गति झटका” बताया।







