जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नए साल के आगमन से पहले सिंगरौली में हिल गई धरती, 3.9 रिक्टर का भूकंप दर्ज

सिंगरौली यशभारत। 31 दिसंबर को जब लोग नए साल के स्वागत और जाते हुए साल की विदाई के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए थे। वहीं रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब सिंगरौली में भूकंप दर्ज किया गया है। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। फिर भी सिंगरौली में अनेक ऐसे लोग रहे जिन्हें धरती में कंपन महसूस हुआ। इसके बाद लोग घरों से बाहर भी आ गए। कुछ देर बाद सिंगरौली में भूंकप आने की पुष्टि भी कर दी गई।
10 किमी की गहराई में था केंद्र
भूकंप वेधशाला के मुताबिक रविवार 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जिसका केंद्र सिंगरौली जिले में धरती में 10 किलोमीटर की गहराई में था।