शहर में अब धमाचौकड़ी नहीं मचा पाएंगे ई-रिक्शा
छह अलग-अलग रूट तय किए यातायात पुलिस ने, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

कटनी, यशभारत। शहर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए यातायात विभाग ने कमर कस ली है। गुरुवार को स्टेशन चौराहा में यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने एक बार फिर ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करते हुए रूट की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शहर में ई-रिक्शा चालकों के साथ आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता एवं यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बैठक कर उन्हें नियमों का पालन करते हुए शहर के लिए निर्धारित 6 रूटों पर चलने की हिदायत दी। ई रिक्शा चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी चालक यातायात एवं आरटीओ विभाग के नियमों को ध्यान में रखकर ही वाहन चलाएं और यदि नाबालिकों को वाहन चलाते पाया गया तो फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राहुल पांडे ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के लिए शहर में अलग अलग छह रूट बनाए गए हैं। सभी रूटों को अलग अलग कलर से चिन्हित किया गया है। ई रिक्शा संचालकों को रूट की जानकारी प्रदान कर दी गई है और रूट के हिसाब से किस कलर के स्टीकर उन्हें अपने वाहन में लगते हैं इसकी भी हिदायत दी जा चुकी है आज चालकों को समझाइश दी गई है। आज से कार्यवाही का सिलसिला प्रारंभ कर दिया जाएगा।
ये रूट किए गए निर्धारित
रूट कमाक 1, हरा रंग – रेल्वे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाईन चौराहा, मुड़वारा, मिशन चौक सागर पुलिया, अग्रवाल कालोनी, कटायेघाट रोड माधनगर गेट, हाससिंग बोर्ड कालोनी, पंचायत तिराहा, तांगा स्टैण्ड दुगाडी नाला, विश्रामबाबा रेट ईश्वर शाह गेट, झिंझरी, पुलिस लाईन जेल, जिला एवं सत्र न्यायालयए पीर बाबा।
रूट कमांक 2 लाल रंग- कटनी स्टेशन, सराय तिराहा, गणेश चौक, पुराना रेस्ट हाऊस, कचहरी तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, थाना तिराहा, नगर निगम होते हुए मिशन चौक, आजाद चौक, चांडक चौक, नदीपार कैलवारा मोड, बस स्टैंड, चाका इंदिरा कालोनी।
रूट कमांक 3 आसमानी रंग – रेल्वे स्टेशन खिरहनी चौकी रोड, गर्ग चौराहा, घंटाघर चौक, आदर्श कालोनी तिराहा, सरस्वती शिशु मंदिर, चड्डा कालेज शास्त्री कालोनी, प्लेटफार्म नंबर 5।
रूट कमांक 4 नारंगी रंग – प्लेटफार्म नंबर 5, गायत्री नगर, मंगलनगर, बाबाघाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड, एनकेजे।
रूट कमांक 5 सफेद रंग – प्लेटफार्म नंबर 5 से शास्त्री नगर कालोनी, राहुल बाग दुबे कालोनी दुर्गा चौक, जुहला जुहली मार्ग।
रूट कमांक 6 पीला रंग – कटनी साउथ से झर्रा टिकुरिया, अग्रवाल कालोनी, सागर पुलिया, मिशन चौक, मुड़वारा, सिविल लाईन, वीआइपी रोड, रेल्वे स्टेशन, एसीसी आर्डिनेंस फैक्ट्री, माधवनगर कालोनी।