बिना रिकॉर्ड के गर्भपात की दवाओं का विक्रय,अंकित मेडिकल में ड्रग विभाग ने मारा छापा
गंभीर कमियां सामने आईं

जबलपुर, यशभारत। प्रतिबंधित और अवमानक दवाओं की जांच के लिए गठित खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मढ़ाताल क्षेत्र में यातायात थाने के पास ओम मेडिकल और अंकित मेडिकोज की जांच में अनियमितताएं पाई। औषधि निरीक्षक देवेंद्र जैन ने बताया कि ओम मेडिकल में मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिले, जिसके बाद दुकान को बंद कराया गया, बाद में फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दुकान का संचालन सुनिश्चित किया गया, जो भी कमियां मिली हैं उसके लिए नोटिस जारी किया गया है।
वहीं अंकित मेडिकोज में गंभीर कमियां सामने आईं। दुकान में बड़ी मात्रा में गर्भपात की दवाएं मिली हैं, जिनका सेल पर्चेज रिकॉर्ड नहीं मिला। दुकान के रेफ्रिजरेटर में फंगस लगी हुई थी, नार्कोटिक्स के अंतर्गत आने वाली दवाओं का अधूरा रिकॉर्ड और एक्सपायरी डेट की दवाओं के स्टोरेज में भी गड़बड़ी मिली, जिसके बाद संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है।







