
हिट एंड रन को लेकर नया कानून बनाया है। इसमें 10 साल की सजा सहित पांच लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में चालक इस कानून में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं।
नरसिंहपुर में कानून के विरोध में सोमवार को ट्रक और अन्य वाहन चालकों ने एनएच 44 पर चक्का जाम कर दिया है। ड्राइवरों का कहना है कि सरकार को उनका नया कानून वापस लेना चाहिए। ड्राइवरों ने बताया कि हम 5 हजार रूपए की तनख्वाह पर नौकरी करते हैं। नए कानून में लाखों रुपए के जुर्माना और लंबी कैद की बात कही गई हैं, जो कि बहुत ही निंदनीय है।