मेडिकल अस्पताल के डॉ. सुहेल सिद्दीकी स्पेन में होंगे सम्मानितः यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलाजी के अंतर्राष्ट्रीय एफ.ई.एस.सी. फेलोशिप अवार्ड के लिए चयन
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के हदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी का चयन हदय रोग विज्ञान एवं चिकित्सा शिक्षा में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलाजी द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एफ.ई.एस.सी. फेलोशिप के लिये हुआ है। चिकित्सा क्षेत्र में यह जबलपुर समेत समूचे महाकौशल क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
डॉ. सिद्दीकी को यह अवार्ड यूरोपियन सोसायटी ऑफ कर्डियोलाजी एवं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ कार्डियोलाजी के आगामी वार्षिक सम्मेलन में मेड्रिड, स्पेन में प्रदान किया जावेगा।
इस उपलब्धि पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सालय के डॉयरेक्टर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीतेन्द्र गुप्ता एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने बधाई प्रेषित की हैं।