जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

डॉक्टर बत्रास ने लॉन्च किए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से त्वचा के बेहतर इलाज

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यश भारतl विश्व में होमियोपैथी क्लिनिक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला डॉ. बत्रास हेल्थकेयर के जबलपुर हाथीतल स्थित क्लिनिक में आज 26 अक्टूबर को A1 संचालित डिवाइस “A1स्किन प्रो का अनावरण किया गया। यह विश्व का पहला फिफ्थ जेनेरेशन A1 स्किन एनालाइजर है जिसे भारत में लाने का श्रेय डॉक्टर बत्रास को जाता है।

इस डिवाइस का इस्तेमाल त्वचा की बिमारियों की पहचान करने के लिए किया जाता है।

हाथिताल स्थित डॉक्टर बत्रास क्लिनिक में स्किन एनालाइजर अनावरण के मौके पर उपस्थित डॉ विजय मेडिकल हेड , मोनिका गोयल रीजनल हेड ऑपरेशन मैनेजर ने जानकारी दी की त्वचा की समस्याओं का इलाज करने के लिए यह एक अत्याधुनिक तरीका है।

क्योंकि यह एनालाइजर त्वचा की बिमारियों को बाहरी सतह पर उभरने से पहले ही त्वचा के अंदर गहराई में ही पहचान लेता है। एनालिसिस के आधार पर होम्योपैथी के साथ “मुंहासों, पिगमेंटेशन डिसऑर्डर, एजिंग जैसी समस्याओं के कुछ विशिष्ट उपचार तैयार किये गए हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्टस के बीमारियों का निराकरण करने में मदद करते हैं।

इस खास मौके पर उपस्थित रोहित खटवानी (सीईओ, खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज प्रा. लि.) ने बताया कि. जबलपुर के डॉ बत्रास क्लीनिक में एनालाइजर का इस्तेमाल करना अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है। होमियोपैथी की सुरक्षा और सौदर्य समस्याओं के समाधान मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार सेवाएं प्रदान करने के हमारे साझा उद्देश्य की पुष्टि करते हैं।

दुनिया की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और 250 वर्ष पुराने होमियोपैथी के विज्ञान के मिश्रण द्वारा मरीजों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।”

‘डॉ. बत्रा को बाल, त्वचा, एलर्जी, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, योन स्वास्थ्य और शारीरिक वजन प्रबंधन में विशेषज्ञता प्राप्त है। इनके अलावा यहाँ बालों का झड़ना, विटिलिगो सोरायसिस मुहाने रोगप्रतिरोधी क्षमता की कमी, तनाव, माइग्रेन, वाझपन और नपुंसकता जैसी अनेकों समस्याओं का इलाज किया जाता है। उद्घाटन के खास मौके 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button