5वीं-8वीं परीक्षा को लेकर डीपीसी योगेश शर्मा सक्रिय: गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कर रहे कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। लंबे समय बाद 5वीं-8वीं की परीक्षाएं बोर्ड स्तर पर हो रही है। परीक्षा को लेकर शुरूआत से ही गड़बडिय़ां सामने आ रही थी, उनको दूर करने के लिए लिए जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा खुद सक्रिय दिख रहे है। श्री शर्मा ने जिला स्तर से एक टीम गठित की है जो परीक्षा केंद्रों में जाकर खामियों को दूर कर रही है, जहां पेपर पहुंचने या फिर अन्य कारणों से परीक्षा प्रभावित होती है तो उसको टीम दूर कर रही है।
एपीसी- बीआरसी और बीएसी टीम बनाई है
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों परीक्षाओं को लेकर शुरूआत में गड़बड़ी सामने आ रही थी इसको लेकर परीक्षा प्रभावित हो रही है। इन कमियों को दूर करने के लिए एपीसी, बीआरसी और बीएसी जैसे अधिकारियों की एक टीम गठित की है जो लगातार परीक्षा केंद्रों में जाकर निरीक्षण कर रही है। टीम सदस्यों के नंबर परीक्षा केंद्राध्यक्ष सहित अन्य स्टाफ को दी गई कहीं कोई गड़बड़ी होने पर टीम को सूचना दी जाती है तो टीम तत्काल संबंधित परीक्षा केंद्र में पहुंचती है।

कुछ शरारती तत्व भी सक्रिय है
डीपीसी श्री शर्मा ने बताया कि दोनों प्रमुख परीक्षाएं समय पर आयोजित न हो इसके लिए कुछ शरारती तत्व लगे हुए है। उनके द्वारा सोशल मीडिया में भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी परीक्षा को लेकर डाली जा रही है। ऐसे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। श्री शर्मा का कहना है कि दोनों परीक्षाएं समय पर पूर्ण हो और किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।