अध्यात्म

Train के इस कोच में भूल कर भी न करे ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल

Train के इस कोच में भूल कर भी न करे ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। हमारे देश में लाखों लोग रोजाना रेल से सफर करते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं। इतनी भारी संख्या में लोगों के सफर करने का कारण भारतीय रेलवे की सुगम व आरामदायक यात्रा मानी जाती है।

इसके अलावा एक वजह रेल का सस्ता किराया भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे के किस डिब्बे में गलती से भी सफर नहीं करना चाहिए। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं रेलवे के बहुत से नियम ऐसे हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है।

Train के इस कोच में भूल कर भी न करे ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल

Train के इस कोच में भूल कर भी न करे ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल

जानिए ऐसा कोनसा कोच है जिसमे यात्रा नहीं कर सकते?

रेल का सफर यानी आरामदायक सफर, ये तो सभी जानते ही हैं। इससे अलग रेलवे में एक ऐसा कोच भी होता है जिससे सफर करना किसी को भी मंहगा पड़ सकता है। इस कोच को सब लोग Pantry Car के नाम से जानते हैं। अगर कोई भी शख्स ट्रेन की पेंट्री कार में सफर करते हुए पाया जाता है तो उसे जेल तक हो सकती है और जुर्माना भी लग सकता है।

रेलवे के नियम या रेलवे एक्ट के मुताबिक कोई भी यात्री ट्रेन की पेंट्री कार में सफर नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करते हुआ कोई भी यात्रा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है। हालांकि, आप कोई स्पेशल ऑर्डर के लिए जैसे – गर्म दूध, पानी के लिए पेंट्री कार में जा सकते हैं। लेकिन इसमें सफर करना एक जुर्माना हो सकता है।

यह भी पढ़े :-

MP Railway एमपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 3 घंटे का सफर होगा तब डेढ़ घंटे में 

Indian Railway अब ट्रेन का सफर होगा बेहद ही आनंदमय यात्री नहीं होंगे बोर रेलवे ने की ये जबरदस्त सेवा

CRIME NEWS JABALPUR, अधारताल तालाब में कूंदकर नवविवाहिता महिला ने दी जान : घरेलु झगड़ों से आ चुकी थी तंग, जांच जारी

Train के इस कोच में भूल कर भी न करे ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button