बिज़नेस

Dividend Stocks आईआरसीटीसी कंपनी ने किया साल में तीसरे डिविडेंड का ऐलान कंपनी का बढ़ा मुनाफा जाने डिटेल्स 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Dividend Stocks आईआरसीटीसी कंपनी ने किया साल में तीसरे डिविडेंड का ऐलान कंपनी का बढ़ा मुनाफा जाने डिटेल्स आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की शेयर बाजार में समय-समय पर बहुत से कंपनियां अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड का गिफ्ट  देती रहती हैं। जी हां और यह भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी ने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने की घोषणा भी कर दी है। जिसमे ये कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन  है। जी  हां और यह आईआरसीटीसी के बोर्ड ने इस वित्त साल में 2023-24 के लिए ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी भी दे दी है। जिसमे एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ढाई रुपये यानी की यह 125 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। और इस रिपोर्ट्स के अनुसार, इसपर आईआरसीटीसी के टोटल 160 करोड़ रुपये खर्च होंगे।जिसमे कंपनी ने उसके लिए रेकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। और इसको 17 नवंबर 2023 पर फिक्स किया गया है।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 12.20.00 AM
Dividend Stocks आईआरसीटीसी कंपनी ने किया साल में तीसरे डिविडेंड का ऐलान कंपनी का बढ़ा मुनाफा जाने डिटेल्स

कंपनी का बढ़ा मुनाफा

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की कंपनी ने जुलाई-सितंबर के कमाई और मुनाफे के आंकड़ों की डिटेल्स एक्सचेंज के साथ साझा की है। और यह आंकड़ों में कंपनी ने जानकारी यह दे दी है कि यह मुनाफे में तगड़ा इजाफा हुआ है। और इस कंपनी का मुनाफा 226 करोड़ रुपये से बढ़कर के सीधा 295 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें कंपनी की कमाई में भी तगड़ा मुनाफा हुआ है। और ये कंपनी की कमाई 806 करोड़ रुपये से बढ़कर के 995 करोड़ रुपये हो चुकी है। और यह वहीं EBITDA की बात की जाये तो इसमें भी इजाफा हुआ है। जो की 304.9 करोड़ से बढ़कर 366.5 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि EBITDA मार्जिन 37.8% से गिरकर 36.8 फीसदी हो गया है।

इस दिन मिलेगा डिविडेंड

इसके लिए आपको बता देते है की वित्त साल 2023-24 के लिए आईआरसीटीसी के बोर्ड ने अंतरिम लाभांश बांटने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया है। और ये 17 नवंबर, 2023 तय हुई है। जो की शेयर धारक को 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर इंटरिम डिविडेंड दिए जाएंगे। और वहीं इस आईआरसीटीसी के शेयर ने पैसा लगाने पर बंपर रिटर्न भी दिया है। जिसमे निवेश करने वालों को बीते 5 साल में 334.13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। और यह शेयर बुधवार को आईआरसीटीसी के शेयर लाल निशान पर खुले थे। जो की आज यह हल्की गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं। यह पिछले पांच दिन में इस स्टॉक में 2.40% की तेजी दर्ज की गयी है।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 12.19.33 AM 1
Dividend Stocks आईआरसीटीसी कंपनी ने किया साल में तीसरे डिविडेंड का ऐलान कंपनी का बढ़ा मुनाफा जाने डिटेल्स

यह भी पढ़े;-

8th Pay Commission सरकारी कर्मचारी की चमकी किस्मत! कर्मचारियों की सैलेरी में बम्फर बढ़ोतरी आया नया अपडेट

 LPG Subsidy 200 रुपये सस्ता LPG सिलेंडर, सरकार के इस फैसले से मिलेगी अब इतनी सब्सिडी जाने डिटेल्स

दिल्ली से जुड़ेंगे शहर के सरकारी अस्पताल :- दिल्ली में बैठे अधिकारी भर्ती मरीजों की संख्या जान सकेंगे, हो सकेगा सही उपचार

Aadhaar Photo Update आधार कार्ड की ख़राब से ख़राब फोटों को सिर्फ 5 मिनट में बदले यहाँ समझ लीजिये पूरा प्रोसेस

Dividend Stocks आईआरसीटीसी कंपनी ने किया साल में तीसरे डिविडेंड का ऐलान कंपनी का बढ़ा मुनाफा जाने डिटेल्स 

Related Articles

Back to top button