फीस जमा न करने को लेकर स्कूल और अभिभावकों में विवाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

महाराजपुर के ज्ञान गंगा स्कूल का है मामला थाने पहुंची शिकायत
जबलपुर, यश भारत। सोमवार को महाराजपुर स्थित ज्ञान गंगा स्कूल में उसे समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ बच्चों को फीस जमाना करने के कारण स्कूल से घर भेज दिया गया। इसके बाद अभिभावकों द्वारा स्कूल में जा कर इस बात का विरोध दर्ज कराया। जिस पर दोनों पक्षों के बीच में वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जहां अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बच्चों को घर भेज दिया गया वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने किसी भी बच्चे को घर नहीं भेजा है । इस बात को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसमें कुछ भाजपा नेताओं के भी नाम सामने आ रहे हैं वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।