भाजपा विधायक अजय विश्नोई का कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला: दिग्विजय सिंह को अब सनातनी याद आ रहे हैं, जीतू पटवारी जवाबदारी नहीं संभाल पा रहे हैं

जबलपुर,यशभारत। मप्र सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे और वर्तमान में पाटन विधानसभा के भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला है। विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव के समय सनातनी याद आ रहे हैं, उस वक्त कहां थे जब सनातनी का प्रचार करना था। श्री विश्नोई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जीतू पटवारी को लेकर कहा कि श्री पटवारी से जवाबदारी संभल नहीं रही है और वे अब झुंझलाए बैठै हैं। इसी कारण वे कुछ भी अपशब्द बोल रहे हैं। हमारे देश में महिलाओं का बहुत सम्मान है इसलिए जीतू पटवारी जी आपने महिलाओं के खिलाफ जो अपशब्द कहे हैं उसके लिए महिलाओं से आप माफी मांगें। ये सारी बातें पाटन विधायक अजय विश्रोई ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।
राहुल गांधी को हार का डर इसलिए बदल रहे सीट
पूर्व चिकित्सा मंत्री अजय विश्नोई ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को हार का डर सता रहा है इसलिए वह बार-बार अपनी सीट बदल रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें जीत मिलेगी बिल्कुल भी कंफर्म नहीं है, क्योंकि पूरा देश चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बने इसलिए इस बार भाजपा 400 के पार जाएगी।