डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक, बोले-बुंदेलखंड को मिलेगी बड़ी सौगात, सुधार की दिशा में बढ़ रहे आगे

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक, बोले- ‘बुंदेलखंड को मिलेगी बड़ी सौगात, सुधार की दिशा में बढ़ रहे आगे’
भोपाल, यशभारत। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सोमवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने सरकार के कामकाज, विकास परियोजनाओं और विपक्षी दल के आरोपों पर अपनी बात रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार कार्यकर्ताओं और जनता के फीडबैक के आधार पर अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि सरकार को कार्यकर्ताओं से योजनाओं का फीड बैक भी मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस फीडबैक से सरकार अपने काम को बेहतर ढंग से कर सकेगी।” उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद हो रहा है, जिससे उन्हें अब भटकने की जरूरत नहीं होगी।
विकास कार्यों को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री की हालिया खजुराहो समीक्षा पर बोलते हुए, राजेंद्र शुक्ल ने भरोसा दिलाया कि इससे विकास के कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बुंदेलखंड को भी सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो योजना के तहत कई काम हो रहे हैं और सरकार विकास के कामों को तेजी से कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, “जीतू पटवारी आरोप लगाते रहते हैं। आरोप लगाना आसान होता है।” उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है और राज्य में तमाम योजनाएं चल रही हैं।







