जबलपुरमध्य प्रदेश

अनेक ज्ञापनों के बाद भी पूरी नहीं हुई मांग, चौकी में धरने पर बैठे एमआईसी मेंबर

जबलपुर यशभारत। गढ़ा इलाके से सटे कछपुरा मालगोदाम के चलते नो एंट्री के वक्त भी भारी वाहनों की धमाचौकड़ी के खिलाफ एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा लंबे समय से विभिन्न स्तर पर ज्ञापन देते आ रहे थे। बावजूद इसके जब पूरे क्षेत्रवासियों की इस मांग को लगातार अनसुना किया गया तो वे यादव कॉलोनी पुलिस चौकी में आज धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कछपुरा माल गोदाम में नो एंट्री के समय पर भी भारी वाहनों के आवागमन के विरोध में लगातार आवाज उठाई जा रही है। पूर्व में भी इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं यात्रा थाने में भी ज्ञापन प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन भारी वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही। आज इसी के विरोध में कमला नेहरू वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लिंक रोड स्थित यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button