अधिवक्ता पर जानलेवा हमला; संघ ने साैंपा एसपी को ज्ञापन

नरसिंहपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण शर्मा के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम सिंहपुर के समीप चार नकाबपोश व्यक्तियों ने 28 दिसंबर की दोपहर में जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है वहीं जिला अधिवक्ता संघ ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिला अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन में बताया कि जिले में आम लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है। सरेआम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं, अधिवक्ता प्रवीण शर्मा के ऊपर भी हमला किया गया वे मोटरसाईकिल से विधि व्यवसाय करने के लिए दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव सिंहपुर से निकले। सिंहपुर से दो किमी दूर एक मोटरसाईकिल आई जो तेज गति से उनके मोटरसाईकिल के आगे आ गई तथा अन्य दो व्यक्ति भी इसी बीच आ गए। अधिवक्ता श्री शर्मा को रोकर गाली देते हुए उनके साथ मारपीट की। साथ ही लोहे की चैन से उन पर हमला किया गया। उनकी मोटरसाईकिल में तोडफ़ोड़ की गई। अन्य लोगों को आते देख चारों मोटरसाईकिल से भाग गए। अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से हमलावरों की पहचान कर उन पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस थाना सिंहपुर चौकी में प्रकरण दर्ज किया गया