बरगी नहर में डूबे युवक का शव मिला
जबलपुर यश भारत। बरगी नहर में डूबे दो युवकों में से एक युवक अंकित यादव का शव मिला। घटना स्थल से 50 मीटर दूर एसडीईआरएफ की सर्च के दौरान अंकित का शव मिला। इस हादसे में जीवित बचे अनु अंसारी और शुभम विश्वकर्मा ने बताया कि कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ। अनु और शुभम ने बताया कि वे और अंकित कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक कार का टायर फट गया और कार नहर में गिर गई। इस हादसे में अंकित की डूबने से मौत हो गई, जबकि अनु और शुभम किसी तरह बचने में सफल रहे। एसडीईआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया और 50 मीटर दूर से अंकित का शव बरामद किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक क्विड कार में जबलपुर से चार लोग सवार होकर सिंधुली ग्राम जा रहे थे उक्त कर जैसे ही कूमी खुर्द रोड पर पहुंची थी कि कार चालक अधारताल कंचनपुर निवासी 29 वर्षीय शुभम विश्वकर्मा अपना नियंत्रण को बैठा और कार जाकर सीधे बरगी डैम की नहर में घुस गई। इस दुर्घटना में चालक शुभम विश्वकर्मा एवं मदार टेकरी मंडी बाबा टोला निवासी अन्नु अंसारी तो किसी तरह से कार से बाहर निकल आए। वही कर में सवार 28 वर्षीय रद्दी चौकी बाबा टोला निवासी शकील शाह एवं अधारताल निवासी अंकित यादव लापता था उक्त दुर्घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश शुरू कर थी। पुलिस के अनुसार कर चालक सिंधुली निवासी अजीत विश्वकर्मा के जो रिश्ते में मामा लगता है उसके यहां जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते में हादसे से का शिकार हो गए।