जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
राजीव नगर मोहरिया के घर में मिली दो साल की बच्ची की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को पी एम रिपोर्ट का इंतजार
जबलपुर यश भारत । संजय गांधी वार्ड अंतर्गत राजीव नगर मोहरिया स्थित शकील नामक व्यक्ति के घर में उसकी दो साल की बच्ची की लाश सोफे ने नीचे मिलने से हड़कंप मच गया। गोहलपुर सी एस पी ने यश भारत को बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे से मोहरिया निवासी सकील नमक व्यक्ति की दो साल की बच्ची गुम हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा गोहलपुर पुलिस को दी गई थी।।सूचना के बाद सब जगह तलाशी ली गई इस दौरान पुलिस को शकील के घर में सोफे ने नीचे दो साल की बच्ची मृत अवस्था में मिली। बच्ची की मौत की वजह अभी स्पस्ट नही है।।पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पी एम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है जिन्होंने अपनी दो साल की बच्ची खो दी है।