अजीब हरकतें करने लगी बेटी, टूट गई मां, इलाज के लिए अस्पताल नहीं कहीं और ले गया पति, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की सांसें छीन ली. मां ने उसे बचाने की कोशिश तो की, लेकिन पति नहीं माना. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मां की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल एक 16 साल की मासूम बिटिया की अचानक 3 दिन पहले मानसिक स्थिति खराब हो गई. ऐसे में बेटी की मां ने इलाज करने की अपने पति से गुहार लगाती रही, लेकिन पति एक नहीं माना.
पिता ने अंधविश्वास में पड़कर जादू टोने शक को लेकर पहले तो झाड़ फूंक शुरू की. बाद में चिमटा और जूते से लड़की की बेदम पिटाई कर दी. पिटाई भी कुछ इस कदर की कि मासूम बच्ची की जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पीएम पंचनामा के बाद बॉडी परिवार जनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी पिता गिरफ्तार
बच्ची के बॉडी की हुई पीएम कार्रवाई करने के बाद चिकित्सा की टीम ने भी चिमटा की वजह से हुई वेदम पिटाई को मौत हो जाने की वजह बताई है, लेकिन अधिकारी रिपोर्ट आना बाकी है. सिटी कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय की मानें तो जिला मुख्यालय से दूर लगे भाटागांव निवासी एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय लड़की की मारपीट कर हत्या कर दी है.
मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. बताया गया है कि लड़की की 3 दिन पहले अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में लड़की का पिता उसका सही इलाद कराने की बजाय खुद झाड़ फूंक शुरू कर दिया, बल्कि चिमटे से मारपीट की बात निकाल कर सामने आई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.