दमोह एसपी ने हाईकोर्ट में झूठी जानकारी दी… विवेक तन्खा के साथ अजय लाल ने जारी किया वीडियो

दमोह के आधारशिला संस्थान के संचालक और मानव तस्करी के आरोपी डॉ. अजय लाल के अमेरिका भागने की आशंका दमोह पुलिस के द्वारा व्यक्त की गई थी। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने भी कहा था कि सोर्स से यह जानकारी सामने आई है। वहीं शनिवार रात अजय लाल ने एक वीडियो जारी कर दिया। जिसमें कहा है कि वे अमेरिका नहीं भागे हैं। भारत में ही हैं। वीडियो में उनके पीछे प्रवेश द्वार दिल्ली मेट्रो स्टेशन की ओर लिखा नजर आ रहा है। वहीं राज्यसभा सांसद ने भी अजय लाल के साथ एक वीडियो जारी कर कहा की एसपी ने गलत जानकारी दी है। शनिवार रात अजय लाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा आज (31 अगस्त) को मैं दिल्ली के इस स्थान पर खड़ा हूं। मेरे हाथ में यह अखबार है, जिसमें तारीख स्पष्ट है। मेरे बारे में जो अफवाह फैलाई गई है कि मैं देश के बाहर चला गया हूं वह पूरी तरह गलत है। मैं भारत में ही हूं। बता दें डॉ. अजय लाल पर मानव तस्करी के आरोप में मामला दर्ज है। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगाई थी।