कुंडम बघराजी में फसल जली, वन कर्मियों पर आरोप

जबलपुर, यश भारत। वन विभाग कुंडम रेंज के बाघराजी के मुकुंनवारा में किसानों की फसल जलाए जाने का मामला सामने आया है।
जहां एक और पीडि़त किसानों का कहना है कि रेंजर ने उनकी फसलों में आग लगा दी तो वही पदस्थ रेंजर ने बताया कि किसानों ने खुद ही कार्रवाई से बचने के लिए अपनी फसल में आग लगा ली है फिलहाल मामला जांच में अब पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जानकारी अनुसार मुकुंनवारा वन परिक्षेत्र में वन अधिकार के तहत राजकुमार कुलस्ते की मां के नाम पर जमीन खेती किसानी के लिए दी गई थी लेकिन राजकुमार कुलस्ते ने अपने एक साथी के साथ वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर लगातार खेती कर रहा था तभी वन विभाग की टीम ने उनकी फसलों पर आग लगा दी। वही कुंडम रेंज में पदस्थ महेश चंद्र कुशवाहा रेंजर ने बताया कि राजकुमार कुलस्ते ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया था जिसे 2 महीने की मोहलत भी दी गई थी राजकुमार कुलस्ते को यह आगाह किया गया था की फसल काटने के बाद वह दोबारा फसल नहीं लेगा । फसल कटने के बाद उस फसल को ले जाने के लिए कहा गया लेकिन उसने अपनी फसल पर आग लगा दी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ अनेक मामले दर्ज हैं द्य मामले की जांच जारी है।
