जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आईजी द्वारा ली गई जिलों की अपराध समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी और डीआईजी रहे बैठक में शामिल

जबलपुर यश भारत। आई जी अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा जबलपुर जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में IG ने निर्देश दिए कि हाल ही में लागू नवीन आपराधिक अधिनियम का अच्छे से अध्यन कर कार्यवाही करें।गंभीर अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, दहेज हत्या आदि मामलों में आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। संपत्ति संबंधी अपराधों में सघन कार्यवाही कर अधिक से अधिक माल रिकवरी करें।इस दौरान सभी जिलों के एसपी और डीआईजी मौजूद थे
